13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपनी तीन देशों  की यात्रा के पहले चरण में आज साइप्रस पहुंच गए

नई दिल्ली 2025-06-15

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपनी तीन देशों  की यात्रा के पहले चरण में आज साइप्रस पहुंच गए। श्री मोदी का लारनाका अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर साइप्रस के राष्‍ट्रपति निकोस क्रिस्‍टोडौलिडेस ने स्‍वागत किया।

    श्री मोदी साइप्रस आगमन के बाद लेमसोस गए, जहां उनका स्‍वागत भारतीय प्रवासी समुदाय और साइप्रस की आम जनता ने किया। छात्रों, पेशेवरों और प्रवासी समुदाय के सदस्‍यों ने भारी संख्‍या में एकत्र होकर भारत-साइप्रस मित्रता के इस क्षण को महत्‍वपूर्ण बना दिया।

    प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति क्रिस्‍टोडौलिडेस का आज दिन में एक कारोबारी गोलमेज सम्‍मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है। सम्‍मेलन में दोनो देशों के कारोबारी मौजूद रहेंगे।

    कल श्री मोदी निकोसिया में राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, शिक्षा, समुद्री सहयोग, डिजिटल संपर्क और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है। दोनों नेता भारत-यूरोपीय संघ भागीदारी और भारत-मध्‍यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे समेत अंतर्राष्‍ट्रीय घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

    यात्रा के दौरान श्री मोदी निकोसिया टाउन हॉल भी जाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री संयुक्‍त राष्‍ट्र संघर्षविराम रेखा भी देखेंगे जो साइप्रस में संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति स्‍थापना सेना में भारत के ऐतिहासिक योगदान का प्रतीक है।

    श्री मोदी जी-7 के शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा रवाना होने से पहले राष्‍ट्रपति आवास में अपने सम्‍मान में आयोजित होने वाले भोज में शामिल होंगे।