13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

राष्‍ट्रपति मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने आज शुभ अवसर पर लोगों को दी बधाई

2025-03-30

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युगादि, गुड़ी पड़वा, चेती चॉंद चैत्र शुक्‍लादि, नवरेह, चैत्र नवरात्र और सजिबु नोंगमा चेरोबा और बिहू के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्ट्रपति ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन पर मनाए जाने वाले ये त्‍योहार भारतीय नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक हैं। उन्‍होंने कहा कि ये त्‍योहार हमारी सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हैं और सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। इन त्यौहारों के दौरान हम नई फसल की खुशी मनाते हैं और प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। राष्‍ट्रपति ने सभी से सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करने और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने की अपील की।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत में अलग’अलग नामों से ज्ञात ये पर्व पारंपरिक नववर्ष की शुरुआत हैं। उन्‍होंने इस बात पर बल दिया कि ये न केवल नवीनता समृद्धि और आशा के प्रतीक हैं बल्कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को प्रकृति माता से भी जोडते हैं।