नई दिल्ली 2025-06-13
डाक विभाग ने शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक पुस्तकों की सुगम और सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष डाक सेवा शुरू की है। यह पहल नई शिक्षा नीति के लक्ष्य के अनुरूप है और इसका उद्देश्य छपी शैक्षणिक सामग्री को दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों सहित देशभर में किफायती रूप से पंहुचाना है।
ज्ञान पोस्ट के माध्यम से देश के सभी डाकघरों से तीन सौ ग्राम की पुस्तकों के पैकेट के लिये बीस रुपये और पांच किलोग्राम तक के पैकेट के लिये सौ रुपये की न्यूनतम दर लगेगी। इस दर में लागू कर शामिल नहीं है।
पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए प्रेषित सामग्री की ट्रैकिंग भी की जा सकेगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी निकट के डाकघर या भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाईट से ली जा सकती है।