13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस लौटे पीएम मोदी, हवाई अड्डे पर की संक्षिप्त बैठक

नई दिल्ली 2025-04-23

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़कर आज सुबह नई दिल्ली पहुंच गए।

दो दिन की यात्रा में श्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भी भाग नहीं लिया। उन्‍हें आज रात को वापस आना था।

आगमन के तुरंत बाद, श्री मोदी ने हवाई अड्डे पर संक्षिप्त बैठक की। उन्‍होंने विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति पर विचार-विमर्श किया।