13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री ने आत्‍मनिर्भरता और निर्यात प्रतिस्‍पर्धा की आवश्‍यकता पर बल दिया

नई दिल्ली 2025-06-25

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख क्षेत्रों में आत्‍मनिर्भरता और निर्यात प्रतिस्‍पर्धा की आवश्‍यकता पर बल दिया है। उन्‍होंने कहा कि भारत को उन क्षेत्रों में अधिक ध्‍यान देना चाहिए, जिसमें वह अन्‍य देशों से प्रतिस्‍पर्धात्‍मक रूप से आगे है। श्री गोयल ने उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि श्रम शक्ति की संख्‍या की बजाय उनके कौशल और गुणवत्‍ता पर ध्‍यान दिया जाना चाहिए। उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना 14 प्रमुख क्षेत्रों में कार्यान्‍वयन के विभिन्‍न चरणों में है। इस योजना से एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये मूल्‍य के निवेश हुए हैं, जिससे 12 लाख प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।