नई दिल्ली 2025-04-03
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा और अमरीका द्वारा भारत पर लगाए गए जवाबी शुल्क का मुद्दा उठाया।
शून्यकाल के दौरान मुद्दे उठाते हुए श्री गांधी ने कहा कि यथास्थिति बनी रहनी चाहिए और भारत को उसकी जमीन वापस मिलनी चाहिए। जवाबी शुल्क पर श्री गांधी ने कहा कि इस फैसले से ऑटो और दवा उद्योग के साथ-साथ कृषि भी प्रभावित होगी। उन्होंने सरकार से अमरीका के फैसले पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।
श्री गांधी का जवाब भाजपा के अनुराग ठाकुर ने दिया, जिन्होंने कांग्रेस पर डोकलाम घटना के दौरान भारतीय सेना का समर्थन न करने का आरोप लगाया। उन्होंने श्री गांधी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि किस सरकार के तहत अक्साई चिन पर चीन ने कब्जा किया था।