13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

ऑपरेशन सिंदूर: आकाशतीर - आतंकी ठिकाने करे धवस्त , पाकिस्तानी हमले करे बेअसर

नई दिल्ली 2025-05-16

ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बलों ने जिस तरह से पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी तथा सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई की है, उसने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है।

इस कार्रवाई के तहत 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर करने और पाकिस्तान के हमलों को बेअसर करने के साथ ही भारत का नया एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर अब चर्चा का विषय बन चुका है। पूरी तरह ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित स्‍वदेशी रक्षा प्रणाली आकाशतीर ने वास्तविक समय में निर्धारित लक्ष्यों को रोकने के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

आकाशतीर की क्षमताएं बुद्धिमानीपूर्ण युद्धक कार्रवाई में निहित हैं और यह ड्रोन युद्ध में भी शामिल हुआ था। वायु रक्षा के पारंपरिक मॉडल जमीन पर आधारित रडार, मानव-निगरानी प्रणाली और कमांड चेन द्वारा ट्रिगर की गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बैटरियों पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं।

आकाशतीर उसी ढांचे को नष्‍ट कर देता है, क्योंकि इसकी तकनीक युद्ध क्षेत्रों में निचले स्तर के हवाई क्षेत्र की निगरानी और जमीन पर रहकर हवाई रक्षा हथियार प्रणाली के कुशल नियंत्रण का कार्य करती है।