13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने बढ़ाया स्वदेशी रक्षा उत्पादों की वैश्विक मांग : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली 2025-07-07

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के घरेलू उपकरणों की प्रदर्शन क्षमता ने स्वदेशी रक्षा उत्पादों की वैश्विक मांग को बढ़ा दिया है। नई दिल्ली में आज नियंत्रक सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने रक्षा क्षेत्र में काफी आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है। श्री सिंह ने कहा कि विदेशों से आयात किए जाने वाले अधिकांश रक्षा उपकरण अब देश में ही बनाए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आर्थिकी के महत्‍व पर जोर दिया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमरीका और यूरोपीय देशों सहित लगभग सभी प्रमुख देश अपने रक्षा व्यय में तेजी से वृद्धि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सहित पूरा विश्व पुनः शस्त्रीकरण के एक नए दौर से गुजर रहा है। श्री सिंह ने बताया कि रक्षा मंत्रालय का बजट देश में सबसे अधिक है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकार ने अनुसंधान, विकास और नवाचार-आरडीआई योजना को मंजूरी दी है। श्री सिंह ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये की इस योजना का उद्देश्य उच्च स्तरीय परियोजनाओं को बढ़ावा देना और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को हासिल करना है। इसमें रक्षा क्षेत्र को भी प्राथमिकता दी गई है।