नई दिल्ली 2025-05-22
आतंकवाद को उजागर करने और ऑपरेशन सिंदूर पर विश्व समुदाय को विश्वास में लेने की दिशा में सरकार के राजनयिक पहल के तहत शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में बहुदलीय संसदीय शिष्टमंडल आज सवेरे अबूधाबी पहुंचा।
यह दल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगा।
अबूधाबी में संयुक्त अरब अमीरात की संघीय राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अहमद मीर खूरी और भारत के राजदूत संजय सुधीर ने शिष्टमंडल की आगवानी की। इस ग्रुप में भाजपा सांसदा बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग और राज्यसभा सदस्य तथा वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं।
शिष्टमंडल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ई टी मोहम्मद बशीर, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, भाजपा नेता एस एस अहलुवालिया और पूर्व सांसद सुजान चिनॉय भी हैं। शिष्टमंडल का लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और सियरालियोन जाने का भी कार्यक्रम है।
संयुक्त अरब अमीरात में दो दिन के प्रवास के दौरान यह शिष्टमंडल वहां के टोलरेंस एंड कोएक्सिसटेंस मंत्री शेख नाह्यान मुबारक अल नाह्यान से बातचीत करेंगे और फेडरल नेशनल काउंसिल में डॉक्टर अली राशिद अल नुआमी तथा अन्य वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा करेंगे। शिष्टमंडल के सदस्य स्थानीय मीडिया से भी मिलेंगे और राजनीतिक मामलों के विश्लेषक अमजद ताहा के साथ विशेष चर्चा होगी।