13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री से भेंट की, केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की

नई दिल्ली 2025-05-06

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई उच्‍च स्‍तरीय बैठकों की श्रृंखला में आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

केन्‍द्रीय गृह सचिव गोविन्‍द मोहन ने कल होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के मुख्‍य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की। गृह मंत्रालय कार्यालय में हुई बैठक में नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हुए।

केन्‍द्र ने कल नागरिक सुरक्षा संबंधी तैयारियों का मूल्‍यांकन करने के लिए राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल करने को कहा था। गृह मंत्रालय ने देश के 244 वर्गीकृत नागरिक सुरक्षा जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्‍यास और पूर्वाभ्‍यास आयोजित करने का निर्णय लिया। यह अभ्‍यास ग्रामीण स्‍तर तक किये जाने की योजना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नागरिक सुरक्षा अभ्‍यास का उद्देश्‍य परिचालन की प्रभावकारिता और विभिन्‍न नागरिक सुरक्षा उपायों के समन्‍वय का मूल्‍यांकन करना है।