13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

चार आईआईटी, तीन आईआईएम सहित देश के 89 संस्थानों को नोटिस

नई दिल्ली 2025-06-30

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रैगिंग रोकथाम विनियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए चार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), तीन भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित देश के 89 संस्थानों को नोटिस जारी किया है। रैगिंग संबंधी यूजीसी विनियम 2009 के अनुसार, इससे संबद्ध प्रत्येक संस्थान को छात्रों का अनुपालन आश्वासन और रैगिंग विरोधी आश्वासन पत्र जमा कराना आवश्यक है।

नोटिस के अनुसार इन संस्थानों ने बार- बार कहने के बावजूद विद्यार्थियों से लिखित में अनिवार्य रैगिंग रोधी वचनबद्धता और संस्थानों से अनुपालन वचनबद्धता प्रस्तुत नहीं की है।

रैगिंग संबंधी यूजीसी विनियम 2009 का अनुपालन सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए अनिवार्य है। इन नियमों का अनुपालन नहीं करने से न केवल यूजीसी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन होता है, बल्कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को भी खतरा उतपन्न होता है। नियमों का उल्लंघन करने वाले चार आई.आई.टी. संस्थानों की सूची में बॉम्बे, खड़गपुर, पलक्कड़ और हैदराबाद शामिल हैं।

जबकि आईआईएम संस्‍थानों में बॉम्बे, रोहतक और तिरुचिरापल्ली के नाम शामिल हैं। अन्य उल्लेखनीय संस्थानों में एम्स रायबरेली और दिल्ली के अलावा आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के नाम शामिल हैं।