13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने भूकंपग्रस्‍त म्‍यांमार के बौद्ध मठ में फंसे भिक्षुओ को बचाने के लिए अभियान शुरू किया

2025-03-31

विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने भूकंपग्रस्‍त म्‍यांमार के बौद्ध मठ में फंसे लगभग 170 भिक्षुओ को बचाने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत अभियान शुरू कर दिया है।

सेना की एक टीम आज अस्‍पताल जाएगी और कल से चिकित्‍सा सेवा शुरू करेगी।

विदेश मंत्रालय स्‍काई विला में भी राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की सेवा उपलब्‍ध कराने का प्रयास कर रहा है जहां 11 में से चार मंजिलें ध्‍वस्‍त हो गई हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, महानायक समिति को राहत सहायता दी जाएगी जहां लगभग दो हजार बौद्ध भिक्षु मठ के बाहर बैठे हैं‍। म्यांमार में भारतीय समुदाय के लोगों को भी सहायता दी जा रही है।