13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली 2025-07-11

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्‍न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्‍त युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

वे इस अवसर पर नियुक्‍त युवाओं को भी संबंधित करेंगे। 16वां रोजगार मेला देशभर में 47 स्‍थानों पर आयोजित किया जाएगा।
 
केन्‍द्र सरकार के अनेक मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही है। नई भर्ती के लिए देशभर से चुने गए लोग गृहमंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय तथा डाक विभाग और अन्‍य विभागों और मंत्रालयों में तैनात किये जाएंगे। देशभर में रोजगार मेला के माध्‍यम से अब तक दस लाख से अधिक नियु‍क्ति पत्र जारी किये जा चुके हैं। 
 
रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला युवाओं के सशक्तिकरण और राष्‍ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सा‍र्थक अवसर प्रदान करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा।