13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ मलेशिया में आयोजित होने वाली ‘लीमा’ प्रदर्शनी में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे

नई दिल्ली 2025-05-18

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ मंगलवार से मलेशिया के लैंगकावी में आयोजित होने वाली लैंगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार और एयरोस्पेस प्रदर्शनी – लीमा 2025 में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।

श्री सेठ प्रदर्शनी में भारतीय मंडप का उद्घाटन भी करेंगे। वे अपने प्रवास के दौरान मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो सेरी मोहम्मद खालिद बिन नॉर्डिन से भी मुलाकात करेंगे।

    रक्षा मंत्रालय से जारी वक्तव्य के अनुसार श्री सेठ की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और सामरिक भागीदारी का विस्तार होगा। दोनों देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2024 में मलेशिया यात्रा के दौरान बनी व्यापक रणनीतिक भागीदारी के अनुसार काम करने को वचनबद्ध हैं। लीमा 2025 प्रदर्शनी में भारत के डोर्नियर विमान औरन नौसैनिक पोत भी शामिल होंगे।