13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

2025-02-25

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अंडमान-निकोबार के अलग-अलग स्थानों पर आज मूसलाधार वर्षा और बर्फबारी की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में बिजली गिरने और तूफान की आशंका व्‍यक्‍त की है।

अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिमोत्‍तर भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में आज और कल लू चलने की आशंका है।