13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी

नई दिल्ली 2025-05-17

सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के उद्देश्य से सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों को भेज रही है।

ये प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे। इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, प्रमुख राजनीतिक व्यक्तित्व और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल होंगे।

    इसी बीच, मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि भारत का सामूहिक संकल्प दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने के महत्व को दिखाएगा। 

    इसके साथ ही, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्री का आभार व्यक्त किया। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में, सांसद सुप्रिया सुले ने फिर से कहा कि भारत आतंकवाद से लड़ने के अपने संकल्प में एक गर्व, मजबूत और अडिग देश है।