2025-03-09
केन्द्रीय गृह सचिव गोविन्द मोहन, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ आज जम्मू में एक उच्चस्तरीय बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति का आकलन करेंगे और आतंकवाद के खात्मे की रणनीतियों के बारे में जानकारी देंगे। बैठक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार संभालने के बाद जम्मू क्षेत्र में श्री गोविन्द मोहन की यह पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक है। इससे पहले उन्होंने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का आकलन किया था।