13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के संयुक्त दस्तावेज पर भारत ने नहीं किए हस्ताक्षर

नई दिल्ली 2025-06-27

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने कहा है कि चीन में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक के संयुक्त दस्तावेज पर भारत ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं, क्योंकि इसमें आतंकवाद का संदर्भ शामिल नहीं था। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन का गठन आतंकवाद से लड़ने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ शब्‍दों में कहा है कि संयुक्त दस्तावेज में आतंकवाद का उल्लेख नहीं होगा, तो भारत हस्ताक्षर नहीं करेगा।