नई दिल्ली 2025-05-12
बीएसई लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदररामन राममूर्ति ने कहा है कि भारत का पूंजी बाजार तेज तकनीकी परिवर्तन से गुजर रहा है।
उन्होंने ये बातें दुबई में आज आयोजित तीसरे दुबई फिनटेक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पर कहीं।
इस सम्मेलन में दुनिया के एक सौ से अधिक देशों के प्रतिनिधि और निवेशकों ने भाग लिया। श्री राममूर्ति ने कहा कि दो साल पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ऑर्डर-प्रोसेसिंग क्षमता प्रति दिन एक अरब के आस-पास हुआ करती थी जो बढ़कर अब 18 अरब से ऊपर पहुंच गई है।
उन्होंने बुनियादी ढांचा विकास, नियामक निरीक्षण और निवेशक शिक्षा पर ध्यान देते हुए कहा कि इन तीन प्रमुख क्षेत्रों में बीएसई द्वारा आधुनिक प्रौद्योगिकी लागू की गई है, जिसका अनुकूल परिणाम मिला है।
इस अवसर पर श्री राममूर्ति ने कहा कि क्लाइंट-स्तरीय निपटान और पारदर्शी डेटा साझाकरण जैसी विशिष्ट घरेलू प्रथाओं को संरक्षित किया जाना चाहिए।