नई दिल्ली 2025-07-03
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घाना की सरकारी यात्रा पर कल रात अक्रा पहुंचे। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रॉमनी महामा ने हवाई अड्डे पर श्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर सहित 21 तोपों की सलामी दी गई। बाद में दोनों नेताओं ने सीमित और प्रतिनिधिमण्डल स्तर की वार्ता की। बातचीत के बाद संयुक्त बयान में श्री मोदी ने घोषणा की कि उन्होंने भारत-घाना भागीदारी को व्यापक भागीदारी का रूप देने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ अकरा में जुबली हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और प्रगाढ़ करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की। वार्ता के बाद सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पारंपरिक संगीत के क्षेत्रों सहित चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने वार्ता के बाद अपने संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा कि उन्होंने भारत-घाना साझेदारी को एक व्यापक साझेदारी का रूप देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारत, घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सिर्फ भागीदार ही नहीं बल्कि सहयात्री भी है।