2025-03-25
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद अब इतिहास बन चुका है। उन्होंने कहा कि हुर्रियत से जुड़े दो संगठन अलगाववादी गतिविधियां छोड़ चुके हैं।
इसे राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए श्री शाह ने सभी समूहों से अलगाववाद को खत्म करने का आग्रह किया।
उन्होंने इस बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को श्रेय देते हुए कहा कि यह शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को दर्शाता है।