13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

गृह मंत्री अमित शाह ने माउंट मकालू के शिखर पर पहुंचने के लिए आईटीबीपी को बधाई दी

नई दिल्ली 2025-05-16

गृह मंत्री अमित शाह ने माउंट मकालू के शिखर पर पहुंचने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को बधाई दी है। ये दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी है।

गृहमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने माउंट मकालू की चोटी पर तिरंगा फहराया और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान खराब मौसम के बीच डेढ सौ किलोग्राम कचरा भी हटाया गया। श्री शाह ने जवानों के साहस और प्रतिबद्धता की भी सराहना की।