13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

गेमिंग वीडियो को भारत-पाक संघर्ष के वास्तविक फुटेज के रूप में भ्रामक रूप से प्रसारित किया जा रहा है: सरकार

नई दिल्ली 2025-05-11

सरकार ने कहा है कि कई युद्ध के गेमिंग वीडियो को हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के वास्तविक फुटेज के रूप में भ्रामक रूप से प्रसारित किया जा रहा है।

लोगों से ऐसे प्रचार वाले पोस्ट से बचने की सला‍ह दी गई है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने कहा है कि युद्ध गेमिंग फुटेज सोशल मीडिया बड़ी मात्रा में दिखाये जा रहे है ओ लोगों को इनसे सतर्क रहना चाहिये।

रक्षा मंत्री के कार्यालय के नाम से व्हाट्सएप पर एक संदेश भी प्रसारित हो रहा है। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की स्थिति के मद्देनजर नागरिक तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। पीआईबी ने कहा है कि यह संदेश फर्जी है और सरकार ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है।

इस महत्वपूर्ण समय में प्रत्‍येक जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच करना महत्वपूर्ण है। कोई भी संदिग्ध सामग्री विशेष रूप से भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित या मौजूदा स्थिति से संबंधित कोई भी जानकारी की सूचना पीआईबी फैक्ट चेक को देनी चाहिए। ऐसी सामग्री व्हाट्सएप नंबर 8799711259 और ईमेल आईडी – सोशल मीडिया एट पीआईबी डॉट जीओवी डॉट आईएन पर भी भेजी जा सकती है।