13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

अफगानिस्‍तान की निर्वासित सांसद मरियम सोलेमनखिल ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का पुरजोर समर्थन किया

नई दिल्ली 2025-05-15

अफगानिस्‍तान की निर्वासित सांसद मरियम सोलेमनखिल ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का पुरजोर समर्थन करते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ जरूरी कार्रवाई बताया है।

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है और वह कश्‍मीर में निर्दोष नागरिकों की मौत का जिम्‍मेदार है। उन्होंने कहा कि भारत ने सुविचारित और केंद्रित कार्रवाई में चरमपंथी गुटों की सहायता करने वाले आतंकवादी शिविरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
 
मरियम सोलेमनखिल ने आरोप लगाया कि पाकिस्‍तान की सरकार और खुफिया एजेंसी आईएसआई दशकों से अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय को गुमराह कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद को पाकिस्‍तान का समर्थन पड़ोसी देशों के साथ -साथ उसके अपने नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।