नई दिल्ली 2026-01-10
प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आज इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी-आई-पीएसी मामले में सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है। ईडी ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मांग की है कि उसकी सुनवाई के बिना कोई आदेश पारित न किया जाए।
इससे पहले गुरुवार को ईडी ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले में धन-शोधन की जांच के तहत कोलकाता स्थित कंसल्टेंसी फर्म आई-पीएसी और उसके निदेशक प्रतीक जैन के परिसरों पर तलाशी ली। एजेंसी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी छापेमारी स्थलों में घुस गईं और वहां मौजूद दस्तावेजों तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित महत्वपूर्ण सबूत ले गईं।
इस बीच, ममता बैनर्जी ने केंद्रीय एजेंसी पर हद से ज्यादा दखलंदाजी का आरोप लगाया है। ईडी ने कल कलकत्ता उच्च न्यायालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की। उच्च न्यायालय ने सुनवाई 14 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।