2025-03-25
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज शाम सदन के नेताओं के साथ बैठक बुलाई है।
बैठक में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास से नकदी बरामद होने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। सभापति ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि यह संसद की संप्रभुता, सर्वोच्चता और प्रासंगिकता से जुड़ा है। उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए मुख्य न्यायाधीश की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए सार्थक चर्चा होगी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाने के लिए सभापति के फैसले का स्वागत किया। कल श्री धनखड़ ने इस मुद्दे पर सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की थी।