13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

नई दिल्ली 2025-07-19

चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और इस क्षेत्र के देशों से क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए आतंकवादरोधी सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया है। इस आतंकी हमले में शामिल होने के लिए अमरीका द्वारा पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है।

पाकिस्तान के कई आतंकी संगठन और उससे जुडे लोग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध व्यवस्था के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। इसके अंतर्गत संपत्ति ज़ब्त की जाती है, यात्रा और हथियार प्रतिबंध लगाए जाते हैं। इनमें लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद और जमात-उद-दावा के साथ-साथ हाफ़िज़ सईद और मसूद अज़हर जैसे आतंकवादी और संगठन शामिल हैं।