नई दिल्ली 2025-04-06
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रामेश्वरम, तमिलनाडु में ₹8,300 करोड़ से अधिक की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया और राष्ट्र को समर्पित किया।
इससे पहले उन्होंने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज — नए पंबन रेल पुल — का उद्घाटन किया और वहीं से एक ट्रेन और एक जहाज़ को रवाना किया। प्रधानमंत्री ने रामेश्वरम के पवित्र रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा भी की।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज श्री राम नवमी का पावन अवसर है। उन्होंने बताया कि आज सुबह अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला को सूर्य की किरणों ने तिलक किया। "भगवान श्रीराम का जीवन और उनके शासन से मिली सुशासन की प्रेरणा, राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण आधारशिला है," उन्होंने कहा। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की संगम युग की साहित्यिक परंपरा में भी भगवान श्रीराम का उल्लेख मिलता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:
"आज रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूँ। इस विशेष दिन पर मुझे ₹8,300 करोड़ की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। ये परियोजनाएं तमिलनाडु में कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा देंगी। मैं तमिलनाडु की जनता को इन परिवर्तनकारी पहलों के लिए बधाई देता हूँ।"
उन्होंने कहा कि पंबन पुल विज्ञान और अध्यात्म का संगम है — ठीक वैसे ही जैसे भारत रत्न डॉ. कलाम का जीवन था। प्रधानमंत्री ने इसे 21वीं सदी की इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया जो एक प्राचीन नगर को जोड़ता है। उन्होंने इंजीनियरों और श्रमिकों का आभार जताया। यह पुल भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है, जिससे जहाज़ नीचे से गुजर सकते हैं और रेल यातायात भी तेज़ हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पुल की मांग दशकों से की जा रही थी और अब यह सपना साकार हुआ है। यह Ease of Doing Business और Ease of Travel दोनों में मदद करेगा। इससे रमेश्वरम से चेन्नई और अन्य भागों तक रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
प्रधानमंत्री ने बताया:
पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है।
रेलवे, सड़क, हवाई अड्डे, बंदरगाह, बिजली, जल और गैस पाइपलाइन जैसे क्षेत्रों में निवेश 6 गुना बढ़ा है।
उत्तर में चिनाब ब्रिज, पश्चिम में अटल सेतु, पूर्व में बोगीबील ब्रिज और दक्षिण में पंबन ब्रिज देश की प्रगति के प्रतीक हैं।
भारत की पहली बुलेट ट्रेन पर कार्य तेज़ी से चल रहा है, और वंदे भारत, अमृत भारत, और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें भी नेटवर्क को उन्नत बना रही हैं।
उन्होंने कहा:
"जब भारत के सभी राज्य एक-दूसरे से जुड़ते हैं, तब हम विकसित राष्ट्र की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ते हैं। तमिलनाडु इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।"
प्रधानमंत्री ने बताया कि:
केंद्र सरकार ने 2014 से पहले की तुलना में तमिलनाडु के लिए 3 गुना अधिक धनराशि दी है।
तमिलनाडु का रेलवे बजट 7 गुना बढ़ाया गया है — ₹900 करोड़ से ₹6,000 करोड़ तक।
राज्य के 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है ।
कार्यक्रम में राज्यपाल आर. एन. रवि, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, और राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी उपस्थित रहे।
पृष्ठभूमि
नया पंबन ब्रिज ₹700 करोड़ की लागत से बना है।
यह 2.08 किमी लंबा है, जिसमें 99 स्पैन और एक 72.5 मीटर लंबा वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है।
यह ब्रिज दोहरी रेल पटरियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, और समुद्री जलवायु के अनुसार विशेष कोटिंग से संरक्षित है।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने कई अन्य राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जो तीर्थ स्थलों, अस्पतालों, बंदरगाहों और उद्योगों से जुड़ाव को बेहतर बनाएँगी।
Delighted to be in Rameswaram on the very special day of Ram Navami. Speaking at the launch of development works aimed at strengthening connectivity and improving 'Ease of Living' for the people of Tamil Nadu. https://t.co/pWgStNEhYD
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025