13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

बिहार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लागू करने में देश में प्रथम स्‍थान हासिल किया है

 नई दिल्ली 2025-06-08

बिहार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लागू करने में देश में प्रथम स्‍थान हासिल किया है और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल व्‍यवस्‍था को डिजीटल रूप में परिवर्तित करने में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सबसे आगे है। सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा केंद्रों में ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण 92 प्रतिशत और रोगी सेवा के लिए क्‍यूआर कोड स्‍कैन करने में सर्वाधिक उच्‍च स्‍थान हासिल करने से बिहार ने कुशल और पहुंच वाली जन-स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उपलब्‍ध करा कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। बिहार का कमान और नियंत्रण केंद्र राजधानी पटना में स्थित है और इस बदलाव में यह महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कमान केंद्र में सभी जिला अ‍स्‍पतालों और स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों की वास्‍तविक समय में निगरानी की जाती है। इससे सतर्क निगरानी सुनिश्चित हुई है और सभी स्‍तरों पर सुचारू कामकाज संभव हुआ है।

    राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समिति के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार ने आकाशवाणी को बताया कि यह केंद्र समन्‍वयक के तौर पर काम कर रहा है। केंद्र से सभी जिला अस्‍पतालों और विशेष नवजात देखभाल इकाईयों की निगरानी की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि भविष्‍य में इस केंद्र से 25 हजार अस्‍पताल जोड़ें जाएंगे।