13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

पिछले वित्त वर्ष में देश की अक्षय ऊर्जा क्षमता में 25 गीगावाट की रिकॉर्ड वृद्धि हुई

नई दिल्ली 2025-04-02

देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में पिछले वित्त वर्ष में 25 गीगावाट की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कल नई दिल्ली में बताया कि पिछले वित्त वर्ष में इस क्षेत्र में लगभग 35 प्रतिशत वृद्धि हुई।

उन्‍होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में, सबसे अधिक वृद्धि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हुई है जो लगभग 38 प्रतिशत बढ़कर लगभग 21 गीगावाट हो गई है। श्री जोशी ने कहा कि परिवहन क्षेत्र और घरों को कार्बन-मुक्त किया जाएगा। इसके लिए लिए कम्प्रेस्ड प्राकृतिक गैस और पाइप वाली प्राकृतिक गैस के साथ कम्प्रेस्ड बायोगैस के मिश्रण के लिए बायो-सीएनजी की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अवधि में भारत की सौर पीवी सेल विनिर्माण क्षमता भी 9 गीगावाट से लगभग तीन गुना बढ़ गई है। श्री जोशी ने कहा कि पीएम कुसुम योजना में भी अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरु होने के बाद से, 1 लाख 10 हजार से अधिक परिवारों को लाभ हुआ है और पिछले वित्त वर्ष में लगभग 7 लाख रोजगार पैदा हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी टिप्पणी में कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियां विकास की राह में एक बड़ा कदम हैं।