नई दिल्ली 2025-05-21
अटारी-वाघा संयुक्त चेकपोस्ट पर आम लोग आज शाम से बीटिंग रिट्रीट समारोह देख सकेंगे। बीटिंग रिट्रीट कल फिर से शुरू की गयी, लेकिन कल इसमें केवल मीडिया को बुलाया गया था।
दो अन्य सीमा चौकियों – फिरोजपुर में हुसैनीवाला और फाजिल्का में सदकी पर भी आज से आम लोग बीटिंग रिट्रीट देख सकेंगे। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद 8 मई से सीमा चौकियों पर औपचारिक परेड रोक दी गई थी। यह आयोजन अब फिर शुरु किया गया है, लेकिन 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद आवश्यक सुरक्षा उपायों के अनुसार इसमें बदलाव किए गए हैं। पहले परेड के लिए सीमा पर गेट खोले जाते थे, लेकिन अब परेड के दौरान गेट बंद रहेंगे और सेना के जवान हाथ नहीं मिलाएंगे। साथ ही, किसी भी अवसर पर मिठाई या उपहार का आदान-प्रदान नहीं होगा। बीटिंग रिट्रीट समारोह राष्ट्रीय सुरक्षा और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। हज़ारों की संख्या में अटारी आने वाले दर्शकों के लिये यह आकर्षण का केंद्र रहा है। इस समारोह से देशवासियों में सशस्त्र सेनाओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की भावना विकसित होती है तथा देश के प्रति गौरव और राष्ट्र सेवा के लिए नई ऊर्जा का संचार होता है।