13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

विमान दुर्घटना जांच ब्‍यूरो ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच शुरू की

 नई दिल्ली 2025-06-13

विमान दुर्घटना जांच ब्‍यूरो ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि जांच अंतरराष्‍ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप की जाएगी।

श्री नायडू ने बताया कि सरकार इस मामले की विस्‍तृत जांच के लिए विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की समिति गठित कर रही है। यह समिति उडान सुरक्षा मजबूत करने और भविष्‍य में ऐसे हादसे रोकने के उपायों पर विचार करेगी।

एयर इंडिया ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान की दुर्घटना में 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। विमान कल दिन के एक बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था।

विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्‍य सवार थे। यात्रियों में भारत के 169, ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के सात और कनाडा का एक नागरिक था। इनके अलावा दो पायलट और चालक दल के दस सदस्‍य थे। गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता विजय रूपाणी भी मृतकों में शामिल हैं। रमेश विश्‍वास कुमार नाम के एक यात्री इस हादसे में सुरक्षित बच गये।

विमान विनिर्माता कंपनी बोईंग ने कहा है कि वह एयर इंडिया के संपर्क में हैं और उसे किसी भी प्रकार की सहायता देने को तैयार है। दुर्घटनाग्रस्‍त बोईंग 787-8 ड्रीमलाईनर विमान वर्ष 2014 में एयर इंडिया को सौंपा गया था। कल इस विमान दुर्घटना के बाद बोईंग के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

टाटा ग्रुप के अध्‍यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने प्रत्‍येक मृतक के परिजनों कंपनी की ओर से एक-एक करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि टाटा ग्रुप घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करेगा और उपचार का खर्च वहन करेगा। उन्‍होंने कहा कि टाटा ग्रुप बी जे मेडिकल कॉलेज के क्षतिग्रस्‍त हॉस्‍टल के स्‍थान पर नया छात्रावास बनाने में भी मदद करेगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने कल अहमदाबाद में दुर्घटना स्‍थल का दौरा किया। उन्‍होंने नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की।

बैठक के बाद श्री शाह ने संवाददाताओं से कहा कि इस हादसे से पूरा देश स्‍तब्‍ध है और मृतकों के परिजनों के साथ है। उन्‍होंने पुष्टि की कि नागर विमानन मंत्रालय ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए औपचारिक जांच शुरू कर दी है।