13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

आयात-निर्यात के लिए रत्‍न, आभूषणों और मशीनरी के नमूने अपने व्यक्तिगत सामान में ले जा सकेंगे विमान यात्री

नई दिल्ली 2025-04-02

अब विमान यात्री आयात-निर्यात के लिए रत्‍न, आभूषणों और मशीनरी के नमूने अपने व्यक्तिगत सामान में ले जा सकेंगे।

इसके लिए केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड इन नमूनों की इलेक्‍ट्रोनिक प्रोसेसिंग शुरू करने जा रहा है। निर्यात की व्‍यवस्‍था इस वर्ष एक मई से 9 हवाई अड्डों पर लागू कर दी जाएगी। इनमें दिल्‍ली, मुम्‍बई, कोलकाता, चेन्‍नई, कोच्चि, कोयंबटूर, बैंगलुरू, हैदराबाद और जयपुर के हवाई अड्डे शामिल हैं। आयात के लिए व्यक्तिगत सामान का उपयोग दिल्‍ली, मुम्‍बई, कोलकाता, चेन्‍नई, बैंगलुरू, हैदराबाद और जयपुर हवाई अड्डों पर किया जा सकेगा। मशीनरी के नमूनों का आयात-निर्यात बैंगलुरू, चेन्‍नई, दिल्‍ली और मुम्‍बई हवाई अड्डों से हो सकेगा।