13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता व्यक्त करने के लिए डेनमार्क का आभार व्यक्त किया

नई दिल्ली 2025-05-21

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में एकजुटता व्यक्त करने के लिए डेनमार्क के प्रति आभार प्रकट किया है।

डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्‍शन ने कल उनकी अगवानी की। दोनों नेताओं की बैठक में भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने पर मुख्‍य रूप से चर्चा हुई। इस बैठक में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने की दोनों देशों की प्रतिबद्धता पर बल दिया गया। डॉक्‍टर जयशंकर 19 मई से 24 मई तक नीदरलैंड्स, डेनमार्क और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

इससे पहले कल विदेश मंत्री ने नीदरलैंड्स की दो दिन की अपनी यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्‍न की। इस दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर बल दिया गया। नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक शूफ और विदेश मंत्री कैस्‍पर वेल्‍डकैंप सहित वहां के शीर्ष नेतृत्‍व के साथ श्री जयशंकर की उच्‍च स्‍तरीय बैठकें हुईं। इस दौरान व्‍यापार, प्रौद्योगिकी और रक्षा सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर बल दिया गया।