13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

आयुष्‍मान भारत योजना: 150 मिलियन महिलाएं करवा चुकी हैं स्‍तन कैंसर की जांच: केन्‍द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

2025-03-31

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत 150 मिलियन महिलाएं अब तक स्‍तन कैंसर की जांच करवा चुकी हैं।

नई दिल्‍ली में ब्रेस्ट इमेजिंग सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित मिडटर्म बिसिकॉन-2025 को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि देशभर में दो सौ डे केयर कैंसर केंद्र स्‍थापित किए जा रहे हैं।

सुश्री पटेल ने कहा कि स्‍वस्‍थ जीवन शैली, जागरूकता, समय पर जांच और ईलाज ब्रेस्‍ट कैंसर से संबंधी मृत्‍यु दरों में कमी लाने में मददगार हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण इस बीमारी के मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है।

सुश्री पटेल ने कहा कि सरकार इससे निपटने को लेकर चिंतित और गंभीर है। प्रत्‍येक वर्ष भारत में 14 लाख कैंसर के नए मामले सामने आते हैं। इनमें से लगभग दो लाख ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले होते हैं।