13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

प्रोत्साहन योजना से कर्मचारियों और नियोक्ताओं को दिए जाएंगे 1 लाख करोड़ रुपये: मनसुख मांडविया

नई दिल्ली 2025-07-02

केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अगले चार वर्षों में कर्मचारियों और नियोक्ताओं को एक लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

नई दिल्ली में आज मीडिया से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिस भी युवा को नई नौकरी मिली है, उसे साल में दो बार सात हजार पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। श्री मांडविया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए पांच वर्षीय कार्यक्रम तैयार किया है।