कोरबा 2025-12-22
सरस्वती शिशु मंदिर एचटीपीपी दर्री में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, व्यावहारिक ज्ञान तथा बौद्धिक क्षमता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण, पिकनिक एवं गणित मेले का सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक जीवन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने का अवसर मिला।
विद्यालय के माध्यमिक, उच्च एवं उच्चतर विभाग के कक्षा षष्ठम से एकादश तक के भैया-बहनों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु सिपेट (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) ले जाया गया। इस भ्रमण के दौरान श्री रजनीश पांडे के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को पेट्रोकेमिकल, पॉलिमर एवं प्लास्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि सिपेट की स्थापना वर्ष 1968 में भारत सरकार द्वारा की गई थी तथा यह रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत संचालित एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यह संस्थान प्लास्टिक उद्योग के लिए आवश्यक तकनीकी ज्ञान, कौशल विकास एवं अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न आधुनिक मशीनों को देखा और यह जाना कि किस प्रकार प्लास्टिक को विभिन्न आकार देकर दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाई जाती हैं। साथ ही उन्हें यह जानकारी भी दी गई कि प्लास्टिक पूर्णतः नष्ट नहीं होता, बल्कि उसे पुनर्चक्रण के माध्यम से दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। सिपेट में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया को देखकर विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी विकसित हुई। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के प्राचार्य, समस्त आचार्यगण एवं सहयोगीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विद्यालय के प्राथमिक विभाग के कक्षा प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों को मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पिकनिक हेतु अप्पू गार्डन, कोरबा ले जाया गया। इस भ्रमण में सरस्वती शिक्षा संस्थान से श्री कीर्ति कुमार अग्रवाल, प्राथमिक विभाग के सभी कक्षाचार्य एवं सहयोगी श्री कृष्णा वैष्णव सम्मिलित हुए। बच्चों ने विभिन्न खेलों, झूलों एवं गतिविधियों का आनंद लेते हुए आपसी सहयोग, अनुशासन एवं सामाजिक व्यवहार का अनुभव प्राप्त किया। पिकनिक के दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दी।
इसके अतिरिक्त प्रति वर्ष की भांति भारत के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्मदिवस 22 दिसंबर के अवसर पर विद्यालय परिसर में गणित मेला आयोजित किया गया। प्रभारी आचार्य सुश्री आरजू सहीस के निर्देशन में विभाग स्तर पर अनेक रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ा।
प्राथमिक विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता में रोशनी वैष्णव, मॉडल निर्माण में विंशी, उल्टी गिनती में नेहाली साहू तथा पहाड़ा प्रतियोगिता में कुनाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक विभाग में सीधी गिनती में दिव्या जाल, पहाड़ा में चंद्रवती टेकाम, अनुमानित लंबाई-चौड़ाई में पूनम साहू, चित्रकला में शशांक सिंह, निबंध प्रतियोगिता में यामिनी बरेठ तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शशांक सिंह, खिलेश एवं दिव्या जाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
उच्च एवं उच्चतर विभाग में लंबाई अनुमान में दिशा महंत, वजन अनुमान में अनन्या साहू तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में खुशी प्रथम स्थान पर रहीं।
सभी विजेता भैया-बहनों को विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुषमा बारस्कर ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रमों को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के समस्त आचार्यगण एवं सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।