13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

संकल्प महिला मंडल के आनंद मेले में ‘‘मिनी राजस्थान‘‘ की झांकी, प्रबंध निदेशक श्री कटियार एवं श्रीमती कटियार हुईं शामिल

कोरबा 2026-01-10

देश की बिजली उत्पादक 33 संस्थाओं के बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी का तीसरा स्थान प्राप्त करना आप सबकी मेहनत और लगन का नतीजा है। जनरेशन कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों की टीम वर्क के कारण ही हम यहां पर पहुंच पाए हैं। यह बातें प्रबंध निदेशक श्री एसके. कटियार ने हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम में आयोजित आनंद मेला में कही। श्री कटियार ने आनंद मेला की सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। 

आनंद मेला में संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूक्मणी सिंह, मुख्य अभियंता एचके सिंह एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक श्री एसके. कटियार एवं कंपनी की प्रथम महिला श्रीमती प्रभा कटियार का राजस्थानी पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। 9 जनवरी को रविंद्र सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर किया गया। श्रीमती प्रभा कटियार ने संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूक्मणी सिंह व कार्यकारिणी समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए आनंद मेला की सराहना की। 
आनंद मेला का विशेष आकर्षण सेल्फी जोन रहा जिसमें ‘‘मिनी राजस्थान‘‘ की जीवंत झांकी प्रदर्शित की गई। साथ ही गणेश मंदिर का मनमोहक प्रतिरूप प्रस्तुत किया गया। 

प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा आनंद मेला में लगाए गए विभिन्न पकवानों के स्टॉल का निरीक्षण किया और उनका स्वाद चखा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पीजीटीआई कोरबा पूर्व के कार्यपालक निदेशक  एसके बंजारा, एबीवीटीपीएस मड़वा के मुख्य अभियंता एचएन. कोसरिया, डीएसपीएम कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता संजीव कंसल, आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष शशि कोसरिया, प्रेरणा महिला मंडल कोरबा पूर्व की अध्यक्ष द्वय निवेदिता बंजारा व अलका कंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

संकल्प महिला मंडल की उपाध्यक्ष प्रियंका पाटले, अभिलाषा गुप्ता, मनीषा पांडे, कविता पंड्या, अनुराधा राव, विजया शाह, सचिव संगीता कोरम, कार्यकारिणी सदस्य माधुरी जायसवाल, मंजूषा बरडिया, हर्षिता श्रीवास्तव, दिव्या देवांगन, कविता पटेल, स्वाती जैन एवं दीक्षा गुप्ता ने आनंद मेला में सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन में विद्युत गृह के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस समेत समस्त विभाग का  भरपूर सहयोग रहा।