13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

एचटीपीएस ने सिपेट की मदद से 40 विद्यार्थियों को दिलाया कौशल विकास का प्रशिक्षण

कोरबा 2025-12-20

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी कौशल विकास प्रशिक्षण का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाएं। इससे उन्हें कॅरियर बनाने में काफी मदद मिलेगी। ऐसे प्रशिाक्षण कार्यक्रमों के लिए हरसंभव मदद देने के लिए हम तत्पर रहेंगे। यह विचार हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता एचके. सिंह ने सिपेट में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण के समापन समारोह में व्यक्त किए। 

एचटीपीएस की ओर से नई परियोजना 2x660 मेगावाट विद्युत संयंत्र के समीपस्थ 11 गांवों के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) की मदद से दूसरे चरण का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी औद्योगिक पर्यावरणीय उत्तरदायित्व (CER- Corporate Enviromental Responsilibilty)  के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। छग. स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के समीपस्थ 11 गांवों में सीईआर के कार्यों को विस्तारित कर रही है। सिपेट में 15 से 19 दिसंबर 2025 तक कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं) एमके. गुप्ता एवं परियोजना प्रबंधक एसके पंड्या ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य अभियंता एचके. सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं) एमके. गुप्ता के निर्देशन में प्रशिक्षण विभाग के संयोजन से कराया गया। 

सिपेट कोरबा के प्रशिक्षकों की टीम में रजनीश पांडेय, संजय बदुक, महेश तुड़ु शामिल रहे। प्रतिभागी 40 विद्यार्थियों को सिपेट के प्रशिक्षकों ने प्लास्टिक उत्पाद निर्माण तकनीक (इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो-मोल्डिंग इत्यादि) के अंतर्गत उत्पादक मशीनों की कार्यप्रणाली, रखरखाव एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रशिक्षित किया। इसके साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की तर्ज पर प्रशिक्षणार्थियों के लिए कन्वेंशनल मशीनिंग व कप्यूटर न्यूमेरिक कण्ट्रोल मशीनिंग के साथ कप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया।

 प्रशिक्षण के बाद इन प्रशिक्षणार्थियों को सिपेट, कोरबा की ओर से मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता एचके. सिंह एवं विशिष्टि अतिथियों के हाथों प्रतिभागी प्रमाणपत्र दिया गया। 

इस अवसर पर सिपेट, कोरबा के प्रबंधक (तकनीकी) राजीव कुमार लिल्हारे, एचटीपीएस से अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण) सुमित सिंह एवं कार्यपालन अभियंता (प्रशिक्षण) मनोज मिश्रा उपस्थित रहे।