कोरबा 2025-12-19
ऊर्जा संरक्षण न केवल आर्थिक बचत का माध्यम है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। अनावश्यक बिजली खपत, पारंपरिक ईंधनों पर निर्भरता को देखते हुए ऊर्जा की बचत आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। यह विचार ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान वक्ताओं ने व्यक्त किए। हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में मुख्य अभियंता एचके. सिंह के मार्गदर्शन में 12 से 17 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया।
पूरे सप्ताहभर ऊर्जा बचत एवं ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके गुप्ता, एके. शाह, पी जोशी केएनबी. राव, परियोजना प्रबंधक एसके पंड्या, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके. कुरनाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में विद्युत संयंत्र के दक्षता प्रकोष्ठ द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस एवं पीएटी. स्कीम पर पाॅवर पाइंट प्रजेंटेशन के साथ ही रविंद्र सांस्कृतिक भवन में कक्षा 01 से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता शामिल है। स्पर्धा के प्रतिभागी विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार बांटा गया। नारा लेखन स्पर्धा में वासुदेव राम भगत, मनोज कुमार पटेल, अनिल कुमार तिवारी, लव तिवारी, सुयश चतुर्वेदी, विद्यावती कुर्रे, छाया जायसवाल, सुलेखा श्रीवास एवं उषा मेहरा विजयी रहीं। चित्रकला स्पर्धा में विद्यार्थी रवि साहू, कृतिका कंवर, अर्णव ठाकुर, मानवी तिवारी, मिशिता टंडन, वांशिक सिंह कवंर, हर्षित कंवर, निश्चय तिवारी एवं हर्षित तिवारी को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन दक्षता प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता भगवती बंजारा, आरती मनहर तिवारी और उनकी टीम द्वारा किया गया।