13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रायपुर में सड़क दुर्घटना में हुई मृत्‍यु पर दुख जताया

रायपुर 2025-05-12

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क दुर्घटना में हुई मृत्‍यु पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास कल रात इस दुर्घटना में 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इनमें 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। करीब 13 लोग घायल हुए हैं।