2025-03-29
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में 28 मार्च 2025 को एनर्जी क्लब की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य कार्यशालाओं और व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से एनर्जी समाधानों को बढ़ावा देना है।
यह पहल आई डब्ल्यू आर एस स्टूडेंट चैप्टर एन आईं टी रायपुर और छत्तीसगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (क्रेडा) के सहयोग से की गई। कार्यक्रम के दौरान क्रेडा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रियंका पचौरी मिश्रा, जूनियर इंजीनियर डॉ. अंकिता, डॉ. निहारिका चौधरी, डॉ. मनोज चोपकर डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) और डॉ. इश्तियाक अहमद मौजूद रहे। यह कार्यक्रम श्री राजेश सिंह राणा, आई ए एस, सी ई ओ, क्रेडा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ इश्तियाक अहमद द्वारा अतिथियों को पौधे भेंट करने से हुई , जिसके पश्चात डॉ अहमद ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही सभी माननीय अतिथियों की उपस्थिति में संस्थान की नवीनतम पहल "एनर्जी क्लब" का औपचारिक शुभारंभ हुआ। एनर्जी क्लब छात्रों द्वारा संचालित एक पहल है, जो ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा। इसका उद्देश्य जिम्मेदारी की संस्कृति विकसित करना है। क्लब के प्रमुख कार्यक्रमों में एनर्जी संरक्षण मार्च, पोस्टर प्रदर्शन और जागरूकता अभियान शामिल हैं। क्लब का नारा है—“आइए, एनर्जी संरक्षण को एक विकल्प नहीं बल्कि आदत बनाएं।”
कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रियंका ने एनर्जी संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कौवे ब्लैक बॉडी रेडिएशन के कारण विलुप्त हो गए हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों का उल्लेख किया और बताया कि क्रेडा विशेष रूप से लक्ष्य 7 ‘अफोर्डेबल और क्लीन एनर्जी’ एवं लक्ष्य 13 ‘क्लाइमेट एक्शन’ पर केंद्रित है। क्लब का मुख्य उद्देश्य एनर्जी दक्षता को बढ़ावा देना और एनर्जी ऑडिट करना है।कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रियांका ने ऊर्जा क्लब की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए ऊर्जा संरक्षण में इसकी भूमिका को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि छात्र छोटे-छोटे कदमों के माध्यम से भी ऊर्जा बचा सकते हैं, जैसे अनावश्यक लाइट और पंखे बंद करना। इसके साथ ही, उन्होंने छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के लिए नवीन समाधान और अनूठे विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने "एनर्जी चैंपियनशिप प्रोग्राम" का परिचय देते हुए इसके महत्व को समझाया और छात्रों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की। इसके पश्चात उन्होंने छात्रों से बातचीत के दौरान उनसे ऊर्जा संरक्षण के सुझाव लिए।
कार्यक्रम के अंत में सौर एनर्जी पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें एनआईटी रायपुर के रोहन तिवारी को प्रथम,रुंगटा कॉलेज की आयुषी सोनी को द्वितीय तथा एनआईटी रायपुर के यशवंत को तृतीय पुरस्कार दिया गया।