रायपुर 2025-07-17
मध्य भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से शिष्टाचार भेंट की। यह बैठक आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सैन्यकर्मियों व पूर्व सैनिकों के कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भारतीय सेना और राज्य सरकार के बीच सहयोग और समन्वय को और मजबूत करने के उद्देश्य से हुई।
लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत ने मुख्यमंत्री को नागरिक प्रशासन के साथ सेना की हाल की पहलों की जानकारी दी और विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों की प्रभावशीलता बढ़ाने पर विचार साझा किए। बैठक के दौरान प्राकृतिक आपदाओं और आपात स्थितियों में त्वरित और संगठित कार्रवाई के लिए समन्वय तंत्र को मजबूत करने, संवेदनशील इलाकों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सहयोग बढ़ाने, अग्निवीरों की भर्ती और सेवा उपरांत पुनर्वास के लिए राज्य और केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए स्वास्थ्य, पेंशन, कौशल विकास और शिकायत निवारण जैसी कल्याणकारी योजनाओं को विस्तारित करने पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्र और छत्तीसगढ़ के प्रति भारतीय सेना की निःस्वार्थ सेवा की सराहना की और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सुरक्षा और कल्याण के साझा प्रयासों को हर संभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। यह बैठक नागरिक और सैन्य तंत्र के बीच सहयोग की एक सशक्त कड़ी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जो राष्ट्रीय तैयारी और देश की सेवा में लगे सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है।