13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

Chairman of Khadi and Village Industries Commission Shri Manoj Kumar on a two-day visit to Chhattisgarh

2025-03-28

भारत सरकार के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाले खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्‍यक्ष श्री मनोज कुमार दो दिवसीय छत्‍तीसगढ़ यात्रा पर 28 मार्च, 2025 को रायपुर आ रहे हैं । 

अपने प्रवास के दौरान श्री मनोज कुमार 29 मार्च, 2025 (शनिवार) को पूर्वाह्न 11.50 बजे कोंडागांव जिले के ग्राम संबलपुर में ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत 400 बी-बॉक्‍सेस, 100 पॉटर व्‍हील्‍स, 10 लेदर किट, 20 इलेक्ट्रिशियन किट, 20 प्‍लमर किट, 20 पेपर मशीन, 20 अगरबत्‍ती किट, 20 तेल घानी, और 40 टर्न वुड का वितरण करेंगे ।