13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

25वीं छत्तीसगढ़ सीनियर बॉल बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता : दुर्ग निगम और कबीरधाम बने चैंपियन

रायपुर 2025-08-08

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के बॉल बैडमिंटन कॉम्प्लेक्स में आयोजित 25वीं छत्तीसगढ़ सीनियर बॉल बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025-26 का समापन रोमांचक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ। पुरुष वर्ग में दुर्ग निगम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि महिला वर्ग में कबीरधाम की टीम ने खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में दुर्ग निगम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वितीय स्थान पर और महासमुंद तृतीय स्थान पर रहा। महिला वर्ग में कबीरधाम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बीएसपी ने दूसरा स्थान हासिल किया और महासमुंद तीसरे स्थान पर रही।
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में पहला मुकाबला बीएसपी और दुर्ग जिले के बीच खेला गया, जिसमें बीएसपी ने 35-23 और 35-15 से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में दुर्ग निगम ने महासमुंद को 35-33 और 35-21 से हराया। फाइनल मुकाबले में बीएसपी और दुर्ग निगम के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें दुर्ग निगम ने 28-35, 35-31 और 36-34 से रोमांचक जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम की।

महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में कबीरधाम ने धमतरी को 35-24 और 35-21 से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बीएसपी ने महासमुंद पर 35-28 और 35-24 से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में कबीरधाम और बीएसपी के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें कबीरधाम ने 35-31 और 35-28 से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

समापन समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री इसरार अहमद खान, बीएसपी बॉल बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष एवं उप महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री राजी उननोनी, क्लब के सचिव श्री डी.वी.एस. रेड्डी, संघ के कोषाध्यक्ष श्री श्यामल बनर्जी तथा वरिष्ठ रेफरीगण श्री अंकित लुनिया, श्री गोपाल साहू, श्री सेवन दास, श्री चिंतामणि, श्री केशव और श्री रितु ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।