वियना टेनिस ओपन में कल भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने नीदरलैंड्स के रोबिन हासे और जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्यूरेव की जोड़ी को हराकर पुरुषों के डबल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल में कल ब्रिटेन के नियल स्कूपस्की और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी से होगा।