पुलिस स्मृति दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने आज कर्तव्य पथ पर अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर हुए शहीदों को नमन किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि यह अवसर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों द्वारा राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए किए गए असीम बलिदानों का सम्मान करता है। उन्होंने राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।

श्री शाह ने आज सुबह नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार, गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका, अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों ने भी राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

श्री शाह ने कहा कि 36 हजार 468 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 216 पुलिसकर्मियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले दशक में वीर जवानों के प्रयासों से जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल हुई है। उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानून यह सुनिश्चित करेंगे कि देश की आपराधिक व्यवस्था दुनिया में सबसे आधुनिक बने।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेन्द्र मोदी ने फैसला किया था कि सभी वीर जवानों के सम्मान में दिल्ली में एक पुलिस स्मारक बनाया जाएगा जो युवाओं और आम जनता को प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि देश हमेशा उन वीर जवानों का ऋणी रहेगा जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।