वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारत और मैक्सिको के बीच कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग की संभावना है। भारत-मैक्सिको व्यापार और निवेश संवर्धन सम्मेलन में उन्होंने कहा कि खासकर औषधि निर्माण और ऑटोमोटिव क्षेत्र में भारत में काफी संभावनाएं हैं।
सुश्री सीतारामन ने कहा कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था के मामले में वैश्विक स्तर पर उभर रहा है और यूपीआई जैसी पहलों के कारण फिनटेक क्षेत्र की अंगीकरण दर 87 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि फिनटेक और डिजिटल भुगतान क्षेत्र में भारत और मैक्सिको के बीच भागीदारी फायदेमंद हो सकती है।
सुश्री सीतारामन ने मैक्सिको के वित्त सचिव से भी मुलाक़ात की और भारत में डिजिटल रूपांतरण संबंधी अनुभवों को साझा करने तथा सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करने की इच्छा व्यक्त की।