श्रम और रोजगार मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया आज नई दिल्ली में ई-श्रम का शुभारंभ करेंगे। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इसके जरिये एक ही ज‍गह सभी सुविधाएं मिलेंगी। यह मंच एक मध्‍यस्‍थ की भूमिका निभाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि विभिन्‍न सरकारी योजनाओं तक असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की पहुंच आसान हो।

इस पहल का प्राथमिक उद्देश्‍य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बनाई गई सभी सामाजिक सुरक्षा और कल्‍याण योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में प्रभावशाली तरीके से एक ही मंच पर सभी जानकारियां एकत्र करना है। इससे असंगठित क्षेत्र के मजूदरों को उनके लिए बनाई गई योजनाओं से अवगत कराने में मदद मिलेगी।